एक लड़की थी बहुत ही खूबसूरत | Story In Hindi

short story,bedtime stories,story,kahani,kahaniya,love story in hindi,short story in hindi,story in hindi

एक लड़की थी बहुत ही खूबसूरत जितनी वह सुन्दर थी उतनी ही ईमानदार न किसी से झूठ बोलना न किसी से फालतु की बाते करना बस अपने काम से काम रखना उसी क्लाश में एक लड़का था वह मन ही मन उसे बहुत प्यार करता था लड़का अक्शर उसके छोटे मोठे काम कर दिया करता था बदले में जब लड़की मुस्कुरा कर थैंक्यू कहती थी तो लड़के की खुसी की सिमा नहीं रहती थी एक बार की बात है दोनों लोग साथ साथ घर जा रहे थे तभी जोरदार बारिश होने लगी दोनों को एक पेड़ के निचे रुकना पड़ा पेड़ बहुत छोटा था बारिश की बून्द छन छन कर उसके निचे आ रही थी ऐसे में बारिश से बचने के लिए दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ गये लड़की को इतने करीब लड़का अपने जज्बातो पर काबू न रख सका उसने लड़की को परपोज़ कर दिया लड़की भी उसको मन ही मन चाहती थी इसलिए वह भी राजी हो गयी और इस तरह दोनों का प्यार चलने लगा एक बार की बात है लड़की उसी पेड़ के निचे लड़के का इंतजार कर रही थी लड़का बहुत देर से आया उसे देखकर लड़की नाराजगी से बोली तुम इतनी देर से क्यों आए मेरी तो जान ही निकल गई यह सुन कर लड़का बोला जानेमन में तमसे दूर कहाँ गया था में तो तुम्हारे दिल में ही रहता हूँ तुम्हे यकीन न हो तो अपने दिल से पूछ लो लड़के की इस प्यारी सी बात सुन कर लड़की अपना सारा गुसा भूल गयी और वह दौर कर कर लड़के से लिपट गयी एक दिन दोनों लोग उसी पीड़ के निचे बैठे बाते कर रहे थे लड़की पेड़ के सहारे बैठी थी और लड़का उसकी गोद में सर रखकर लेटा हुआ था तभी लड़की बोली जानू अब तुम्हारी जुदाई मुझसे बर्दाश नहीं होती तुम्हारे बिना एक पल भी मुझे सौ साल के बराबर लगता है तुम मुझसे शादी कर लो नहीं तो में मर जाउंगी लड़के ने झट से लड़की के मुँह पर अपना हाँथ रख दिया और बोला मेरी जान ऐसी बात मत किया करो अगर तम्हे कुछ हो गया तो में कैसे जिन्दा रहूँगा फिर वह कुछ सोंचता हुआ बोला तुम चिंता मत करो में जल्द ही अपने घर बालो से बात करूँगा धीरे धीरे काफी समय बीत गया एक दिन की बात है दोनों उसी पेड़ के निचे बैठे हुए थे उस समय लड़के का चेहरा उतरा हुआ था लड़की के पूछने पर वह रुआँसा होकर बोला जान में अपने घर वालो को बहुत समझाया पर वे हमारी शादी के लिए तैयार नहीं है उन्होंने मेरी शादी कही और पक्की कर दी है यह सुनकर लड़की का कलेजा फट पड़ा उसका मन हुआ की वह जोर जोर से रोये लेकिन उसने अपने जज्बात पर काबू पा लिए और बोली में तुमसे सच्चा प्यार किया है में तुम्हें कभी भुला नहीं सकती प्लीज मुझे माफ कर देना लड़का धीरे से बोला वैसे अगर तुम चाहो तो अब से हम एक अच्छे दोस्त रह सकते है लड़की यह सुन कर जोर जोर से रोने लगी लड़के ने उसे समझाया और फिर दोनों लोग रोते हुए अपने घर चले गये देखते ही देखते लड़के का शादी का दिन आ गया लड़के को यकीन था की उसकी शादी में उसकी दोस्त जरूर आएगी पर ऐसा नहीं हुआ हाँ लड़की का भेजा हुआ एक गिफ्ट पैक जरूर मिला लड़के ने कांपते हांथो से खोला उसे देखते ही वह बेहोश हो गया गिफ्ट पैक में और कुछ नहीं खून से लथपथ लड़की का दिल रखा हुआ था और सांथ ही में थी एक चिठ्ठी थी जिस में लिखा हुआ था अरे पागल अपना दिल तो लेते जा वरना अपनी बीवी को क्या देगा
😭😭😭😭

दोस्तों हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत एहसास प्यार ही हैं जो हमको आपको हर किसी को होता है पर क्या हम उसको अपना पाते हैं कभी हम गलत तो कभी साँथी गलत दोनों सही तो तो घर वाले गलत पर क्या प्यार गलत होता है नहीं तो दोस्तों प्लीज प्यार करो लेकिन खेलवार मत करो 🙏🙏🙏🙏

Popular posts from this blog

Blogspot.com Adsense Approval Full Customize Shayari Theme Download

Blogger Theme Footer Credit Edit And Remove Kaise Kare

सफलता का रहस्य, Secret Of Success In Hindi