माँ बाप को धोखा देकर आशिक़ से मिलने | Story In Hindi
लड़के ने नम्बर माँगा आपने दे दिया। लड़के ने तस्वीर मांगी आपने दे दिया। लड़के ने वीडियो कॉल के लिए कहा आपने कर ली। लड़के ने दुपट्टा हटाने को कहा आपने हटा दिया। लड़के ने कुछ देखने की ख्वाइस की आपने पूरी कर दी। लड़के ने मिलने को कहा आप माँ बाप को धोखा देकर आशिक़ से मिलने पहुंच गयी। लड़के ने बाग में बैठकर आपकी तारीफ करते हुए आपको सरसब्ज़ बाग दिखाए आपने देख लिए। फिर जूस कार्नर पर जूस पीते वक्त लड़के ने हाथ लगाया इशारे किये मगर कोई बात नहीं नया जमाना है ये सब तो चलता ही है। फिर लड़के ने होटल में कमरा लेने की बात की आपने शर्माते हुए इंकार कर दिया की शादी से पहले यह सब अच्छा तो नहीं लगता न। फिर दो तीन बार कहने पर आप तैयार हो गई होटल के कमरे में जाने के बाद आप दोनों ने मिल के खूब एंजॉय किया। अंडरस्टेंडिंग के नाम पर दूल्हा दुल्हन बन गए बस बच्चा पैदा न हो इस पर ध्यान दिया। फिर एक दिन झगड़ा हुआ सब खत्म क्यूंकि हराम रिश्तों का अंजाम कुछ ऐसा ही होता है। लेकिन लेकिन। यहां सरासर मर्द गलत नहीं है वह भेड़िया है वह मुजरिम है वह सब खुछ है। क्यूंकि आपने तस्वीर नहीं दी थी वह जबरदस्ती आपके मोबाइल में घुस के ले गया था। आप...