Blogger क्या हैं और Blogger से पैसे क्यों मिलते हैं | Earn Money Online In Hindi
इस पोस्ट में आपको जानकारी मिलने वाला है की ब्लॉगर क्या है और ब्लॉगर से पैसे क्यों मिलता है क्या हमें ब्लॉगर फ्री का पैसे देता है तो इस पोस्ट को सुरु से लास्ट तक पढ़ना और ध्यान से पढ़ना क्यूंकि ये जानकारी स्टेप बाय स्टेप आपको देने वाला हूँ तो अब करते है सुरु सबसे पहले जान लेते है की ब्लॉगर है क्या तो में आपको बता दूँ की ब्लॉगर पर आप अपना वेबसाइट बना सकते हो जिसे ब्लॉग भी बोला जाता है ब्लॉग और वेबसाइट एक ही चीज होता है ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के बाद आपको ब्लॉगर में पोस्ट करना होगा जैसे की आप फेसबुक पर
पोस्ट करते हो फेसबुक से आपको पैसे नहीं मिलता है लेकिन अगर आप ब्लॉगर में वेबसाइट बना के पोस्ट करते हो तो आपको पैसे मिलेगा अब में आपको बता देता हूँ ब्लॉगर क्या हमें पोस्ट करने के पैसे देता है तो में आपको बता दूँ की ब्लॉगर आपको पोस्ट करने का पैसे नहीं देता है ब्लॉगर आपको प्रचार दीखाने का पैसे देता है तो ब्लॉगर में प्रचार दिखेगा कैसे तो में बता दूँ की आपको अद्सेंसे अप्रूवल लेना होगा जब जाके आपके ब्लॉगर के वेबसाइट पर प्रचार दिखेगा मगर अद्सेंसे के पास प्रचार कहां से आता है तो में आपको बता दूँ की गूगल एड्स से आता है
अब ये गूगल एड्स है क्या तो में आपको बता दूँ की दुनियां के कोने कोने से लोग गूगल एड्स पर जाके लॉगिन करते है फिर वो लोग अपने अपने प्रोडक्ट का प्रचार दीखाने के लिए गूगल एड्स को पैसे देता है फिर गूगल एड्स गूगल अद्सेंसे के पास प्रचार दीखाने के लिए भेजता है तो अगर आप अपने गूगल अद्सेंसे अकाउंट से आप अपने ब्लॉगर के वेबसाइट पर उस प्रचार को लगाते हो तो गूगल एड्स आपको %55 देता है बाकि का %45 गूगल एड्स खुद रखता है आप अपने वेबसाइट से जो भी रुपये कमाओगे वो आपको हर 21 तारीख को मिल जायेगा तो ये जानकारी कैसा लगा कमेंट करके बताइये अब मिलते है अगले पोस्ट में ब्लॉगर में वेबसाइट बनाने के लिए निचे CLICK HARE के बटन पर क्लिक करके आप अपना वेबसाइट बना सकते हो