Website का Speed चेक कैसे करें | Website Speed Checker Tool

Website का Speed चेक कैसे करते है


आज के इस पोस्ट में आपको जानकारी देने वाला हूं कि आप अपने वेबसाइट का स्पीड चेक कर सकते हो चाहे आपका वेबसाइट किसी भी जगह पर हो वर्डप्रेस पर हो या ब्लॉगर पर हो या बिक्स पर हो कहीं भी हो कोई दिक्कत नहीं लेकिन आप अपने वेबसाइट का स्पीड चेक कर सकते हो मैं आपको एक टूल के बारे में बताने वाला हूं बस उस टूल को यूज करना है आपको उस टूल के मदद से आप अपने वेबसाइट का स्पीड चेक कर सकते हो तो सबसे पहले आपको करना क्या होगा दोस्तों की यहां पर आपको अपने वेबसाइट का होम पेज का यूआरएल कॉपी करना है उसके बाद आपको इसमें पेस्ट करना है पेस्ट करने के बाद आपको करना क्या है कि एनालाइज पर क्लिक कर देना है एनालाइज पर क्लिक करने के बाद आपके सामने में रिजल्ट आ जाएगा

आज के इस पोस्ट में आपको जानकारी देने वाला हूं कि आप अपने वेबसाइट का स्पीड चेक कर सकते हो चाहे आपका वेबसाइट किसी भी जगह पर हो

Mobile और Laptop में Website का Speed देख सकते हो


थोड़ा देर रुकना पड़ेगा तो रुक जाना रुकने के बाद मगर आपके पास रिजल्ट आ जाएगा रिजल्ट आने के बाद दोस्तों यहां पर आपको करना क्या है कि आपको देखना है यहां पर दो डिवाइस आपको मिल जाएगा मोबाइल डिवाइस मिल जाएगा और एक लैपटॉप यानी विंडो जो होता है जिसे हम डेस्कटॉप भी बोलते हैं तो उसका भी ऑप्शन आ जाएगा तो इन दोनों का स्पीड कितना है वह आप चेक कर सकते हो जैसे कि आपका वेबसाइट हर डिवाइस में ओपन होता है मोबाइल में भी ओपन होता है और डेक्सटॉप में भी ओपन होता है तो आप अपने डिवाइस का स्पीड चेक कर सकते हो तो सबसे पहला जो आएगा ऑप्शन वह मोबाइल डिवाइस का स्पीड चेक करने का तो उस पर क्लिक करके जब आप देखोगे तो वहां पर आपके वेबसाइट का कम से कम 50 परसेंट स्पीड रहना चाहिए

आज के इस पोस्ट में आपको जानकारी देने वाला हूं कि आप अपने वेबसाइट का स्पीड चेक कर सकते हो चाहे आपका वेबसाइट किसी भी जगह पर हो

Website का Speed कम से कम कितना होना चाहिए


अगर आपके वेबसाइट का स्पीड मोबाइल डिवाइस में 50 परसेंट है तो सही रहेगा आपके वेबसाइट का स्पीड अगर 50 परसेंट नीचे रहता है तो दिक्कत हो जाएगी लेकिन 50 परसेंट तक वेबसाइट का स्पीड बढ़ाना है तो इसके लिए आपको अपने वेबसाइट पर रेगुलर काम करना पड़ेगा बस यही तरीका है अपने वेबसाइट का स्पीड बढ़ाने का बाकी अब आ जाता है दूसरा डिस्कटॉप में कितना परसेंट स्पीड होना चाहिए तो डिस्कटॉप में 80 परसेंट स्पीड होना चाहिए अगर आपके वेबसाइट का स्पीड 80 परसेंट है डिस्कटॉप में तो ठीक है या नहीं तो उससे भी ऊपर होता है जैसे कि 100 परसेंट अगर आपके वेबसाइट का स्पीड डेस्कटॉप में है तो और भी अच्छी बात है उसी प्रकार से अगर मोबाइल डिवाइस में आपके वेबसाइट का स्पीड 50 परसेंट है तो ठीक है अगर 50 परसेंट से नीचे होता है तो यह गलत है लेकिन

Website का Speed ज्यादा से ज्यादा कितना होना चाहिए


एक ही बात बोलना चाहूंगा की स्पीड बढ़ाने के लिए बस आपको रेगुलर काम करना पड़ेगा अपने वेबसाइट पर अगर आपके वेबसाइट का स्पीड 100 परसेंट है चाहे मोबाइल डिवाइस में या डेस्कटॉप में तो बहुत ही अच्छी बात है लेकिन 100 परसेंट स्पीड बड़े-बड़े वेबसाइट को भी नहीं मिलता है तो यहां पर इसलिए बोल रहा हूं कि 100 परसेंट ठीक है लेकिन कम से कम मोबाइल डिवाइस में 50 परसेंट से कम नहीं होना चाहिए और डिस्कटॉप में 80 परसेंट से कम नहीं होना चाहिए बाकी दोस्तों अगर आपको अपने वेबसाइट का स्पीड चेक करना है तो नीचे क्लिक हेयर के बटन पर क्लिक करके आप अपने वेबसाइट का स्पीड चेक कर सकते हो तो यही जानकारी आपको देना था अगर यह जानकारी सही लगा होगा तो इस वेबसाइट को कर लेना फॉलो ताकि इस वेबसाइट से आपको इसी प्रकार का पोस्ट मिलता रहे तो आज के लिए इतना ही अब मिलते हैं अगले पोस्ट में

Popular posts from this blog

Blogspot.com Adsense Approval Full Customize Shayari Theme Download

Blogger Theme Footer Credit Edit And Remove Kaise Kare

Free Online Blogger Full Course In Hindi 2024, Par Month $1000 Dollar